जालन्धर 4 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर के मदन फ्लोर मिल चौक में आज दोपहर को एक लावारिस अटैची बैग मिला। जिसके मिलने से लोगों में दहशत फैल गई कि आपके इस बैग में क्या होगा।
जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। थाना नई बारादरी की पुलिस मौके पर पहुंची और साहब वहां पर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया। लोगों में दहशत ऐसी थी कि आपके इस बैग से क्या निकलेगा और उसको कौन रख कर चला गया। जिसके बाद पहले अटैची बैग की पूरी जांच की गई। उसके बाद उसे खोला गया। जब से खोला गया तो उसमें किसी के कपड़े पड़े हुए थे। जिसको देख लोगों ने एक चैन की सांस ली।
जब इस बाबत थाना नई बारादरी के प्रभारी अनिल कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मदन फ्लोर मिल चौक के पास एक लावारिस अटैची बैग पड़ा हुआ है। जिसको डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता की टीम द्वारा खोला गया तो उसमें से किसी के कपड़े पड़े हुए हैं।