जालंधर : दुकान के शटर पर लगे हुए थे ताले,फिर भी हो गया कुछ ऐसा की मालिक के उड़ गए होश,देखें वीडियो

जालंधर 3 अप्रैल (ब्यूरो) : जालंधर के कोट किशन चंद में स्थित एक मोबाइलों की दुकान पर लाखों की चोरी हो गई।

https://fb.watch/jGHPjfvgM1/

चोर छत के रास्ते से गेट को तोड़ दुकान में दाखिल हुए और करीब साढ़े चार लाख रुपये के मोबाइल ले गए। सीसीटीवी फुटेज में यह सारी घटना कैद हो गई जहां दिख रहा है कि करीब 7 से 8 मिनट में ही दोनों चोरों ने दुकान पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना रविवार तड़क सर सुबह 4:00 बजे के करीब हुई।
जानकारी देते हुए ब्रदर टेलीकॉम दुकान के मालिक विजय कुमार ने बताया कि शनिवार रात को वह रोजाना की तरह करीब 9:30 बजे दुकान को बंद करके घर गया। लेकिन जब रविवार 11:00 बजे के करीब दुकान पर पहुंचा तो शटर खोलकर अंदर देखा अंदर का नजारा देख एकदम से घबरा गया क्योंकि अंदर ने मोबाइल गायब थे। जिसके दौरान उसको शक हो गया कि यहां पर चोरी हुई है तो वह तुरंत दुकान की तीसरी मंजिल पर भागा जहां उसने देखा कि लोहे का गेट कटा हुआ है और दुकान के पिछले हिस्से में एक सीढ़ी लगी हुई है। जहां से चोर दुकान में दाखिल हुए और दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल लेकर फरार हो गए। यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक विजय कुमार ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जहां थाना तीन की पुलिस ने मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर वहां से फिंगरप्रिंट भी लिए गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *