आखिरकार तीनों बच्चियां समा गई धरती की गोद में

 

जालन्धर 4 अक्टूबर (ब्यूरो) : आज के समय मे कैसा कलयुग आ गया है। जहां रिश्तों की कदर ही नही रह गई है। कहीं बच्चे अपने माँ बाप को मार रहे है तो कहीं माँ बाप बच्चों को मौत के घाट उतार रहे है। बीते दिनों माता पिता द्वारा मारी गई तीन मासूम बच्चियों का क्या कसूर था कि जिन्हें आज अंतिम समय भी अपने माता पिता का साथ भी नसीब नही हुआ।

बीते दिनों जालंधर के कानुपर गांव में माता पिता द्वारा अपनी ही तीन मासूम बच्चियों को मार उनको एक ट्रंक में बंद कर दिया था। इस दौरान 3 बच्चों की हत्या के मामले ने दंपति माता पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं आज मकान मालिक सहित पुलिस और पंचायत ने नम आंखों से बच्चों को दफनाया। वहीं अन्य दो बच्चों को पुलिस ने बीते दिन सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया। जिसके बाद बताया जा रहा है कि पुलिस ने अन्य दो बच्चों को नारी निकेतन में भेज दिया।

बता दें कि दो दिन पहले थाना मकसूदां के अंतर्गत आते कानपुर में 3 बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस दौरान एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर व डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया था कि आरोपी सुनील मंडल के 5 बच्चे है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गरीबी ज्यादा होने के कारण उसने 3 बच्चियों की हत्या की है। आरोपी ने बताया कि खाने के लिए बच्चे बाहर से गिरा हुआ सामान उठाकर ही खाते थे। गरीबी ज्यादा होने के कारण 3 बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया।

अमृता कुमारी 9 वर्षीय, कंचन कुमारी 7 वर्षीय और वासु 3 वर्षीय बच्ची के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, इस बात का खुलासा तब हुआ था जब मकान मालिक ने आरोपी को मकान छोड़ने के लिए कह दिया था। इस दौरान आरोपियों ने दो दिन पहले सुबह अपना कमरा शिफ्ट करना था। इस दौरान दंपति ने बच्चियों के लापता होने की कहानी बनाई। वहीं कमरा शिफ्ट करने के दौरान ट्रंक काफी भारी था। जब ट्रक की चैकिंग की गई तो उसमें बच्चों के शव बरामद हुए। जिसके बाद पता चला कि दपंति ने अपना जुर्म छुपाने के लिए बच्चों के लापता होने की कहानी बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *