वाह रे वाह पटवारी, 1500 रुपये के लिए अपनी नौकरी ही दांव पर लगा ली

जालन्धर 25 जुलाई (ब्यूरो) : एक तरफ जहां लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए लोग अपने जूते तक घिस लेते है। लेकिन जिनके पास सरकारी नौकरी है, वह पैसों के पीछे भाग अपनी नौकरी भी गवा रहे है। ऐसा ही एक मामला जालन्धर के नूरमहल से सामने आया है। जहां एक पटवारी हरबंस लाल द्वारा एक गांव के नक्शे (अक्स छज्जा) के जहां सरकारी फीस 80 रुपये है। लेकिन यह पटवारी उसी के 1500 रुपये मांग रहा था। जिसके चलते विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है।


विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नरिंदर सिंह निवासी गांव रामेवाल ने 30 जून को भरष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन नम्बर 95012-00200 पर इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमे नरिंदर ने बताया था कि उसके मामा को नक्शे की जरूरत है। जिन्होंने 23 जून को अपने मामा के साथ जाकर उक्त पटवारी गए थे। लेकिन पटवारी ने 26 जून को आने के लिए कहा था।

जब पटवारी की बताई तारीख 26 जून को उनके दफ्तर में पहुंचे तो उन्होंने इस नक्शे के बदले 1500 रुपये लिए, जबकि इस नक्शे की सरकारी फ़ीस मात्र 80 रुपये है। जिसके बाद विजिलेंस ब्यूरो द्वारा जांच कर पटवारी के खिलाफ थाना विजिलेंस जालन्धर रेंज में भ्रष्टाचार की रोकथाम एक्ट की धारा 7 के अधीन एफआईआर नम्बर 19 तारीख 24 जुलाई दर्ज कर उक्त पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *