जालन्धर 13 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर के बस्ती दानिशमंदा में स्थित श्री शनि देव मंदिर को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों यहां पर 15 दिनों में दूसरी बार वारदात को अंजाम दिया है। चोरों द्वारा मंदिर में दाखिल तो हुए लेकिन इस बार कुछ ले जा पाने में असफल रहे।
जानकारी देते हुए मंदिर के पंडित दिलीप कुमार झा ने बताया कि 15 दिनों के भीतर ही चोरों द्वारा दूसरी बार मंदिर को निशाना बनाया गया है। पिछली बार तो मंदिर से भक्तों द्वारा चढ़ाया हुआ चडावा और बर्तन ले गए थे। लेकिन इस बार कर अपने मकसद में ना कामयाब रहे। पंडित ने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
मौके पर पहुंची थाना डीजल नंबर 5 के अधिकारी ने बताया कि मंदिर के पुजारी की तरफ से हमें शिकायत मिल गई है जल्द ही चोरों को पड़कर सलाखों के पीछे डालेंगे।