जालंधर 29 मई (ब्यूरो) : महानगर में पड़ रही कड़ाके की गर्मी से जहां लोग अपने घरों या ऑफिस में दुबके हुए है। वहीं चोर इस गर्मी से बेखबर वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला जालंधर के सोढल चौंक स्थित गीता मेडिकल शॉप से सामने आया है। जहां आज तड़कसार करीब चार बजे दुकान का शटर तोड़ वहां रखी नकदी लेकर चोर फरार हो गया।
जानकारी देते हुए दुकान के मालिक साकेत ने बताया कि रोजाना की तरह कल भी दुकान बंद करके अपने घर गए थे। लेकिन आज हमे दुकान के शटर टूटे होने की सूचना मिली तो यहां आकर देखा तो दुकान के शटर के साथ अंदर दरवाजे का भी शीशा टूटा हुआ था। जब गल्ले में देखा तो चोर वहां से करीब 50 हजार की नकदी ले गया था। यह सारी वारदात वहां lge CCTV में कैद हो गई। इस बारे में दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी है।
मौके पर पहुंच जांच अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर करवाई शुरू कर दी है।