NO AUTO ZONE में ऑटो आने को लेकर हुआ हंगामा

जालन्धर 13 जुलाई (ब्यूरो) : जालंधर में वीरवार को श्री राम चौक मैं उस समय हंगामा हो गया जब नो ऑटो जोन की तरफ से एक ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर चले गया। पिछले कुछ समय से जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से इस एरिया को नो ऑटो जोन घोषित किया गया था। लेकिन उसमें यह भी हिदायतें दी गई थी कि अगर ऑटो में कोई मरीज जा रहा हो तो उसको जाने की छूट है। लेकिन आज जब ऑटो में एक मरीज को लेकर जाया जा रहा था तब वहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिस की ओर से उस ऑटो चालक के साथ बदसलूकी की गई जिसके विरोध में वहां पर लोग एकत्रित हो गए।

जानकारी देते हुए पेंडू मजदूर यूनियन के जनरल सेक्टरी कश्मीर सिंह घुघशोर ने बताया कि एक तरफ जहां ट्रैफिक पुलिस की ओर से नो ऑटो जोन बनाया गया है। लेकिन मरीजों को ले जाने के लिए सभी पुलिस में गाड़ियों को हिदायतें दी गई थी इनको रोका ना जाए। लेकिन बावजूद इसके आज एक गरीब परिवार अपने 4 साल के छोटे बच्चे को जो कि बीमार था। उसे सिविल अस्पताल में लेकर जाया जा रहा था कि रास्ते में श्री राम चौक के नजदीक उस ऑटो चालक को रोका गया। जिसके बाद उसके साथ बदतमीजी भी की गई। घुघशोर ने यह भी कहा कि एएसआई कुलदीप सिंह द्वारा उस चालक को थप्पड़ भी मारे गए। लेकिन एएसआई कि खुद की गाड़ी सड़क में सफेद लाइन के बाहर खड़ी हुई थी। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि शाम तक आपको इंसाफ दिलाया जाएगा। घुघशोर ने कहा कि अगर शाम तक इंसाफ न मिला तो मजबूरन हमे इस मामले कक लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।

वहीं दूसरी ओर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि जॉब हुआ है उसको हम कैमरे में चेक कर लिया जाएगा। बाकि नो ऑटो जोन में ऑटो आने पर मनाही है। अगर को मरीज आता है तो हम उसे जाने देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *