जालन्धर 28 सितंबर (सुखविंदर बग्गा) : थाना डिवीजन नं 8 के अंतर्गत पड़ते शहीद बाबा दीप सिंह नगर के एक खाली प्लाट से व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जब वहां पर लाश देखी तो लोगो के होश उड़ गए। क्योंकि लाश करीब 3 दिन पुरानी थी। जिससे पूरी बॉडी गल गई थी। जब इलाके के लोगो ने लाश को देखा तो उनके ही इलाके का रहने वाला बीर सिंह था। जिसके बाद लोगो ने परिवार व पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पूरे परिवार के होश उड़ गए और घर मे मातम छा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल डेड हाउस में रकवा दिया है।
जानकारी देते हुए मृतक बीर सिंह के भाई गोपाल सिंह ने बताया कि उसका भाई 25 सितम्बर को घर से काम के लिए गया था। जिसके बाद वह वापिस नही आया। गोपाल ने कहा कि हमे लगा कि वह किसी अन्य काम से गया हुआ है। लेकिन जब आज हम इस बारे में पता चला कि उसकी लाश एक खाली प्लाट में पड़ी है। पूरा परिवार बिखर सा गया।