बस एक प्रेम की जरूरत है जो प्रभु को हृदय से आवाज दे सके-नवजीत भारद्वाज

जालंधर 2 मार्च (ब्यूरो) : मां बगलामुखी जी के सिद्ध स्थान मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

सर्व प्रथम ब्राह्मणों ने पंचोपचार, षोढषोपचार, नवग्रह,कुंभ एवं नवग्रह पूजन उपरांत मुख्य यजमान शंकर से सपरिवार पूजा अर्चना करवा कर हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई
आज श्री शनिदेव महाराज जी के दिव्य हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई। इस अवसर पर मां बगलामुखी जी के निमित्त भी विशेष आहुतियां डलवाई गई।

 

हवन-यज्ञ उपरांत उपस्थित भक्तों सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने आए हुए प्रभु भक्तों को भागवत गीता महापुराण के बारे में ब्याख्यान करते हुए कहा कि भागवत गीता महापुराण श्रवण मात्र से व्यक्ति के पापों का नाश हो जाता है। ईश्वर को अगर सच्चे मन से एक घड़ी भी याद किया जाए तो निश्चित ही वो भक्तों का कल्याण करते हैं इस प्रकार एक सुमिरन मात्र से प्रभु को अवतरित होकर हिरण्यकश्यप का वध करना पड़ा। बस एक प्रेम की जरूरत है जो प्रभु को हृदय से आवाज दे सके।

 

उन्होंने भगवान की महिमा बताते हुए ईश्वर के स्मरण मात्र से ही मनुष्य के विभिन्न पाप एवं व्याधियां समाप्त हो जाती है। ईश्वर मन से किए गए प्रार्थना को सहृदय स्वीकार करते हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सुदामा द्वारा भगवान श्री कृष्ण से प्रत्यक्ष विनय न कर सिर्फ मन की पीड़ा समझकर की उनके घर पहुंचने से पहले ही उनकी झोपड़ी को महल के रूप में परिवर्तित कर दिया था। इस अवसर पर भक्तजनों को भजनों के साथ प्रभु चरणों से जोड़ा।

इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार शर्मा, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर,बावा जोशी,अशोक शर्मा, नवदीप, उदय, अजीत कुमार, संजीव, सलिल, दिशांत शर्मा बावा खन्ना, राकेश, पूनम प्रभाकर, सरोज बाला रजनी, रिंकू सैनी,इशु वर्मा, जगदीश, प्रताप,संजय, अभिलक्षय चुघ ,सौरभ , गुरप्रीत सिंह, मुनीश,रवि , हेमंत सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *