जालन्धर 21 जुलाई (ब्यूरो) : जालन्धर के भोगपुर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पंजाब पुलिस के होमगार्ड जवान ने अपने ही प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जवान ने हाइवे को जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उस होमगार्ड् को थाने ले आई।
जिसके कारण उसने पठानकोट हाईवे मार्ग को प्रदर्शन कर जाम कर दिया। इस मामले में थाना भोगपुर के प्रभारी सुखजीत सिंह ने बताया कि उक्त होमगार्ड के जवान के द्वारा कुछ दिन पहले एक झगड़े के मामले में एक युवक को थाने लाया गया था लेकिन उस मामले में उक्त युवक के द्वारा अदालत में बेल लगा दी और बेल मिलने के बाद उसे छोड़ दिया गया।