अगर आपको लगता है बाबा आपकी सारी परेशानी दूर कर देंगे, तो देखें ये वीडियो, खुल जाएगी आंखें

जालन्धर 14 सितम्बर (ब्यूरो) : अगर आपके पास भी कोई बाबा के भेष में आये और कहे कि मैं आपकी सब परेशानिया दूर कर दूंगा,तो रहे सावधान,नही तो आपके साथ भी हो सकता है यह सब मंगलवार को जालन्धर के राज नगर में एक व्यक्ति अपने अन्य साथियों सहित बाबा के वेश में आया और दम्पति को अपनी बातों में लगाकर लूट कर फरार हो गया।

 

बैक से लौट रहे बुजुर्ग दंपति का पीछा कर बाबा के वेश में लुटेरे ने घर में घुस 16 लाख के गहने लूट लिए। आरोपित ने बुजुर्गों को सेहत की परेशानी से छुटकारा दिलाने का झांसा देते हुए घर का सोना डबल करने को कहा। दंपति ने सोना दिया तो उसे पोटली में बांध कर आरोपित ने दूसरी पोटली उनको थमा दी और साथियों के साथ रफ्फूचक्कर हो गया।

आरोपितों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई लेकिन स्पष्ट न होने कारण आरोपितों की पहचान करने में मुश्किल हो रही है। थाना बस्ती बावा खेल के एएसआई जतिंदर सिंह ने कहा आरोपितों की तलाश में पुलिस आसपास के इलाकों में सर्च कर रही है।

रेत, बजरी की दुकान चलाने वाले हरभजन सिंह और उनकी पत्नी मनजीत कौर मंगलवार को बैंक गए थे। मनजीत कौर के मुताबिक जब वो बैंक से निकले तो एक बाबा ने उनसे किसी गुरुद्वारा के बारे में पूछा। आरोपित बाबा ने कहा वो गुरुद्वारा साहिब में सेवा करना चाहता है। तो उन्होंने पास के गुरुद्वारे की जानकारी दी। आरोपित उनको आशीर्वाद देते हुए दुआएं देने लगा। तभी एक महिला और उसका साथी आया जो खुद को पति पत्नी बता रहे थे।

उन्होंने कहा बाबा जी बड़े पहुंचे हुए है आप बड़े भाग्यशाली है जो उन्होंने आप से बात की। दोनों ने कहा वे बाबा जी को अपने घर ले जाना चाहते है। जिस पर बाबा ने गुस्सा दिखाते हुए उनके घर जाने से मना कर दिया और बुजुर्ग दंपति को मीठा पानी पिलाने को कहा। पीड़ित हरभजन सिंह ने कहा घर बैंक से दूर है इस लिए वे यहां मीठा पानी नहीं पिला सकते।

इतना कह वे दोनों घर की तरफ निकल गए। बाबा एक अन्य साथी की बाइक पर सवार होकर उनके पीछे आ गया और उनके कष्ट दूर करने की बात करने लगा। तभी वहीं दंपति भी पीछे आ गए जो बैंक के बाहर मिले थे। उन्होंने कहा वे घर के बाहर खड़े है और बाबाजी को अपने घर लेकर ही जाएंगे।

बाबा और उसका साथी घर के अंदर आ गए और उनको बातों में लगा लिया। मनजीत कौर ने कहा बाबा ने उनकी पुत्रवधू को चावल लाने और चाय बनाने के लिए कहा। पुुत्रवधू रसोई में व्यस्त हो गई और बाबा ने कष्ट दूर करने और गहने डबल बनाने के लिए गहनों की झाड़ फूंक करने को कहा। पीड़िता ने कहा बाबा ने उन्हें सम्मोहित कर दिया और वे घर के सारे गहने लेकर बाबा के पास बैठ गई। बाबा ने गहनों को सफेद कपड़े में बांधा और झाड़ फूंक का ड्रामा किया और पोटली वापिस उनको दे दी। बाबा वहां से चला गया तो उन्होंने पोटली खोली जिसमें घास फूस और फूल निकलने। वे समझ चुके थे उनसे लूट हुई है।

लोगो को लेनी चाहिए सीख, अभी भी लोग अंधविश्वास में है

आजकल लोग ऐसे राह चलते बाबाओं के चक्कर मे पड़ जाते है। राह चलते ऐसे बाबा मीठी मीठी बातें करके लोगो को अपने जाल में फंसा लेते है। जिसके बाद वह उनको अपनी बातों से मोहित कर उनके साथ लूट कर फरार हो जाते है।

 

यह गहने ले गए आरोपित

1. सोने के पांच कडे (चार तोले के तीन व दो तीन तोले के)

2. सोने की चार चेन (दो दो-दो तोले व दो एक-एक तोले की )

दो जोड़ी बालियां ( चार-चार ग्राम की )

3. सोने की पांच अंगूठियां (पांच-पांच ग्राम की)

4. टापस दो जोड़े और पांच जोडे कांटे ( पांच-पांच ग्राम के )

ये रखें सावधानियां

1. अपरिचित व्यक्तियों से अधिक बात न करें। सावधानी बरतें।

2. कोई बाबा के वेश में आपको आकर्षित करने की कोशिश करता है तो दूरी बनाए रखें।

3. अपरिचित की दी हुई चीजें न खाएं।

घर में अगर कोई बाबा दबाव डाल कर घुस जाता है तो तुरंत परिवार के बाकी सदस्यों को सूचित करें।

घर में पड़े कीमती सामान की जानकारी बाबा या किसी को भी न दें।

4. तंत्र मंत्र की प्रक्रिया शुरू न होने दें, कई बार ढोंगी धुएं से बेहोश भी कर देते हैं।

5. संदेह होने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें ।

6. घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *