CT पब्लिक स्कूल में सिख बच्चों के कड़े उतरवाने पर हुआ विवाद

(बृजेश शर्मा) : जालंधर के बहुचर्चित सीटी इंस्टीट्यूट का सीटी पब्लिक स्कूल एक बार फिर विवादो के घेरे में आया है।स्कूल में पड़ते सिख समुदाय के बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार कर उनके बाजू से कड़े उतरवाए गए वही बच्चो को पंजाबी मात्र भाषा बोलने पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जा रहा है।इस घटनाक्रम का पता चलते ही सिख्तालमेल कमेटी के सदस्य स्कूल में पहुंचे और पुलिस को बुलाकर कानूनी कार्यवाही करवा रहे है।बता दे सीटी ग्रुप के एमडी चरणजीत सिंह चन्नी भी खुद सिख समुदाय से है और उनके ही स्कूल में सीख समुदाय के बच्चों के साथ ऐसा व्यव्हार किया जा रहा है।


जालंधर के थाना एक के अंतर्गत पड़ते सिटी पब्लिक स्कूल में सुबह सुबह सिख बच्चों के कडे उतारने पर हंगामा हो गया। सिख तालमेल कमेटी के प्रधान हरप्रीत सिंह ने बताया सुबह बच्चे जब स्कूल में दाखिल हुए तब मैडम ने बच्चों के कड़े उतरवा दिए। जिसकी जानकारी मिलती
मौके पर पहुंचे सिख समुदाय के लोगों में काफी रोष था जिसको लेकर उन्होंने शिकायत थाना एक में दी और मौके पर पहुंचे थाना एक की पुलिस प्रिंसिपल को अपने साथ थाने ले गई और कहा कि मामले की जांच
की जा रही।
इसको लेकर सिटी इंस्टिट्यूट ने अपना एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पहले सीटी पब्लिक स्कूल में उच्च कक्षा के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के दौरान एक ने दूसरे को बहुत भारी कड़े से मारा, जिससे दूसरा घायल हो गया। इस बात को ध्यान में रखते हुए और सुरक्षा को मध्य नज़र रखते हुए, हमारे स्टाफ मैंबर्स जो आज ड्यूटी पर थे, उन्होंने छात्र को भारी कड़ा पहनने के बजाय एक नियमित कड़ा पहनने की गुज़ारिश की। सीटी पब्लिक स्कूल के स्टाफ मैंबर इस बात से अंजान थे कि उनकी गुज़ारिश धार्मिक संवेदनशीलता को ठेस पहुंचाने का रूप ले लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *