जालंधर 29 सितंबर (ब्यूरो) : विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्थानीय सिविल हॉस्पिटल में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शहर की अग्रणी समाज सेवी संगठनों को सम्मानित किया गया,विशेषकर जिन संगठनों का खूनदान के शिविर लगाने में योगदान रहा।
अल्फ़ा महेंद्रू फाउंडेशन को भी खूनदान महादान में सहयोग करने के लिए मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर गीता ने अध्यक्ष रमेश महेंद्रू व कोषाध्यक्ष महेश शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके डाक्टर गुरपिंदर कौर प्रभारी ब्लडबैंक , डॉक्टर सत्येंद्र व अन्य उपस्थित थे।