लुधियाना 30 अप्रैल (ब्यूरो) : पंजाब के लुधियाना से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां लुधियाना के इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक ग्यासपुरा इलाके में रविवार सुबह करीब 7:30 गैस लीक होने के कारण इलाके के लोग एक के बाद एक बेहोश होने लगे। जिनके बेहोश होने के बाद अभी तक करीब 9 लोगों की इस गैस के रिसाव से मौत हो चुकी है। और अन्य लोगों का अभी तक इलाज चल रहा है। उपचाराधीन लोगों में से दो की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया और वहां पर पहुंच लोगों की मदद में जुट गया। जिसके बाद मौके पर पुलिस फायर ब्रिगेड एनडीआरएफ की टीमों ने मौका सम्भाल रखा है। एनडीआरएफ की टीम इलाके में सर्च कर रही है और जो भी अंदर बेहोश की स्थिति में है उन्हें बाहर निकाल रहे है।
पुलिस ने करीब 1 किलोमीटर इलाके को सील कर दिया है और वहां पर ड्रोन भी चलाया जा रहा है। जिससे इलाके के घरों की छतों पर देखा जा सके कि कोई भी व्यक्ति के ऊपर बेहोश ना पढ़ा हो।
फिलहाल अभी तक यह नहीं पता लग गया कि यह जो गैस लीक हो रही है।वह कौन सी गैस है, और किस तरह की गैस है कि जिससे मौतें हो रही हैं और लोग बेहोश हो रहे हैं।