किसान संघर्ष कमेटी के सदस्य आज अपनी मांगों को लेकर आज पीडब्लूडी के अधिकारियों से मिले।2019 में आई बाढ़ से लोहियां मंड की सड़कों का बुरा हाल हो गया है। अब तो वहां सड़क कम और खड़े ज्यादा है। ऐसा लगता है कि सड़क में खड़े नही खड्डों में सड़क है। जिससे सारे गांव वासियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आज तक सड़क नही बनी।जिसके चलते आज हमारी कमेटी के सदस्य मंडी बोर्ड व पीडब्लूडी के अधिकारियों को इस मामले को लेकर अवगत करवाया। जिसके बाद अधिकारियों ने सारी बात सुनने के बाद कहा कि 5 से 6 दिनों में हम इन सड़कों पर पैच वर्क करवा देंगे। लेकिन अभी नई सड़के नही बनवा सकते।
इस मौके पर किसान संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान रंजीत सिंह,जत्थेदार तीर्थ सिंह व अन्य किसान व जत्थेदार मौजूद थे।