फगवाड़ा 28 जनवरी (ब्यूरो) : होशियारपुर से फगवाड़ा रोड पर आज सुबह तड़कसार एक भयानक हादसा हो गया। जिस दौरान कार में सवार चार युवकों में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों युवक फोटोग्राफी का काम करते थे।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 4:00 बजे यह चारों युवक होशियारपुर से फगवाड़ा की ओर आ रहे थे कि रास्ते में कार चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे कार एक पेड़ से जा टकराई। जिस दौरान कंडक्टर साइड में बैठे दो यूको की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ड्राइवर साइड दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए फगवाड़ा सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कार इतनी बुरी तरह पेड़ से टकराई कि मृतक युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने कार से बाहर निकाला। यह चारों युवक बठिंडा के रहने वाले हैं और यह सभी लोग फोटोग्राफी का काम करते हैं।