पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया अध्यापक दिवस

जालंधर 6 सितम्बर (बृजेश शर्मा) : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में प्रार्थना सभा में प्रिंसीपल डॉ रश्मि विज की उपस्थिति में अध्यापक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ओजस्वी सदन के विद्यार्थियों ने गुरु ब्रह्मा ,गीत पर क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एम एस भुल्लर आईपीएस,रिटायर्ड डी जी पी, फाउंडिंग फादर ऑफ स्कूल के द्वारा स्कूल की सिल्वर जुबली मैगजीन रिलीज की गई।

अध्यापक दिवस पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘कुछ कर दिखाना है’ प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी अध्यापकों ने बास्केट डेकोरेशन, बैग डेकोरेशन ,बॉक्स डेकोरेशन अंब्रेला डेकोरेशन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विजेता अध्यापकों को प्रिंसीपल डॉ रश्मि विज ने पुरस्कृत किया । पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में 20 वर्ष से कार्यरत अध्यापकों को घड़ियां देकर सम्मानित किया। सराहनीय कार्य करने वाले अध्यापकों को अवार्ड से सम्मानित किया। अध्यापक दिवस के मौके पर अध्यापकों को एक मोटिवेशनल वीडियो भी दिखाई गई।

संगीत विभाग द्वारा तैयार करवाए गए पंजाबी ग्रुप सॉन्ग सांझ उम्रां दी ‘ प्रस्तुत किया।
अध्यापक बलजीत सिंह द्वारा एक हास्य कविता पेश की गई।


गार्गी व सिल्की मैडम के निर्देशन में हास्य नाटिका- ‘एक्टिंग ना करूंगी दोबारा’ पेश की ।
नृत्य विभाग के अध्यापकों द्वारा प्यार करवाया गया डांडिया डांस पेश किया गया।
मंच संचालन सिनी मल्होत्रा व कंवलप्रीत द्वारा किया गया।
प्रिंसीपल डॉ रश्मि विज ने सभी अध्यापकों को अध्यापक दिवस की बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *