जालंधर 14 मार्च (ब्यूरो) : बीती रात जालंधर के मकसूदा थाने के अधीन आते पंजाबी बाग मैं उस समय हंगामा हो गया जब लोगों की सुविधा के लिए आई पुलिस खुद ही दुविधा में फंस गई।
क्या था सारा मामला….
दरअसल पुलिस अपनी गश्त पर थी कि तभी उन्हें कोई सूचना मिली कि किसी के घर में जुआ चल रहा है। जब पुलिस वहां मौके पर पहुंची और उस घर के अंदर दाखिल हुई। और वहां पर परिवार वालों को यह कहने लगी कि यहां पर जुआ चल रहा था। जिस पर परिवार वालों ने इस बात को लेकर काफी रोष जाहिर किया और देखते ही देखते पूरा इलाका इकट्ठा हो गया।
उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे घर में कोई भी जुआ नहीं चल रहा था बल्कि हम तो सब बैठकर खाना खा रहे थे क्योंकि हमारे घर रिश्तेदार आए हुए थे। लोगों ने कहा कि पुलिस का काम लोगों की रक्षा करना होता है ना कि उनको तंग परेशान करना। यह सारा मामला तो देख पुलिसकर्मियों ने परिवार और इलाका निवासियों से माफी मांग अपनी जांच करवाई। यह सारा माजरा 1 से 2 घंटे चलता रहा।