जालंधर : चौधरी परिवार से मिलने पहुंचे नवजोत सिद्धू

जालंधर 8 अप्रैल (ब्यूरो) : जालंधर में होने वाले लोक सभा उप चुनाव को लेकर आज नवजोत सिंह सिद्धू पूर्व सांसद चौधरी संतोख सिंह के घर पहुंचे।

https://fb.watch/jNhFoE9ODZ/

जहां उन्होंने स्वर्गीय संतोख चौधरी के कार्यों का जिक्र करते हुए उनकी पत्नी कर्मजीत कौर को टिकट मिलने की शुभकामनाएं दी।
सबसे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने चौधरी संतोख सिंह के परिवार के साथ अफसोस प्रकट किया और जालंधर वासियों को चौधरी संतोख सिंह के परिवार के बारे में अवगत कराया और कहा कि यह परिवार फौजी की तरह है इसलिए आपको इससे बढ़िया कैंडिडेट नहीं मिल सकता। इसके बाद भगवंत मान पर वार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ठूठा ले कर पैसे इक्कठे कर रहे है और कैंडिडेट ढूंढ रही है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों को बदलवा के सपने दिखाए लेकिन दिया कुछ नहीं।

साथ ही पंजाब की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इनके पास तो अब कोई उम्मीदवार भी नहीं है। और यह सबकी मिनते कर रहे है। यह तो मोहिंदर सिंह केपी के पास भी गए लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी को न छोड़ने को कहकर इनको वापिस भेज दिया।
पंजाब का मुख्यमंत्री भगवंत मान और केजरीवाल का हरे रंग का वो पेन कहां गया। जिसको लेकर इन्होंने खा था कि सरकार आते ही कच्चे मुलाजिमों को पक्के कर देंगे। सिद्धू ने कहा कि मैं तो कह रहा हु कि मेरे सामने आकर एक बार बात तो करे।
इन्होंने तो झूठ बोल बोल कर लोगो को लूटना शुरू कर दिया है। लीडर तो जुबान का पक्का होता है। लेकिन यह तो बिलकुल ही अपनी हर बात से मुकर रहे है। शराब और रेत माफिया के ठेकेदार तो इनके अपने सब है।
20 सालो में सिद्धू की राजनीति में इनको कुछ भी नही मिला यह विजिलेंस की धमकियां हमे न दे। क्योंकि हम गलत नही है।
पंजाब के लोगो को बिजली मुफ्त देने को लेकर क्या सरकार ने इस पंजाब की जनता को बताया था कि 25 हजार करोड़ का कर्ज भी लेना पड़ेगा।
यह तो बस इश्तिहारो का मुखमंत्री रहे गया है। पंजाब का सारा पैसा यह तो गुजरात में लगा रहे है।
जब पंजाब में कांग्रेस के मुखमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी थे तब तो यह कह रहे थे कि पंजाब में बी एस एफ क्यों लगाई गई है। लेकिन अब यह हमे यह बताए कि पूरे पंजाब में 48 पैरामिलिट्री की कंपनिया क्यों लगाई गई है।
मैं तो खुद इनको इन्विटेशन भेजता हूं कि आओ मेरे साथ बात करे लेकिन आए यह खुद किसी अपने प्यादे को न भेजे। पंजाब में इनकम कहां से ला रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *