*मोहाली में ड्रॉप टावर झूला गिरने के बाद,जालंधर में होने वाले श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर प्रशासन ने दिखाई सख्ती

जालंधर 5 सितंबर (बृजेश शर्मा) : पंजाब के मोहाली में कल देर रात झूला गिरने से 30 के करीब लोग घायल हो गए थे जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

जिसके बाद जालंधर में भी झूले लगने शुरू हो गए हैं और प्रशासन झूले लगाने वालों को लाइसेंस जारी कर हिदायतें दे रहा है। जालंधर में आने वाली 9 तारीख को बाबा सोडल का मेला मनाया जा रहा है।मेले के चलते वहां भी बड़े बड़े झूले लगाए जा रहे हैं। नगर निगम व पुलिस प्रशासन लग रहे झूलों की जांच पड़ताल कर उन्हें लाइसेंस जारी कर रहा है।

क्या कहा पुलिस अधिकारी ने

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कल रात मोहाली की दशहरा ग्राउंड में झूला गिरने से कई लोग घायल हो गए थे।उसी के चलते बाबा सोडल के मेले के दौरान लग रहे बड़े-बड़े झूले लगने का पूरा जायजा लिया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा के झूले लगाने वालों को प्रशासन की ओर से लाइसेंस जारी किया जा रहा है पर वही जिस जमीन पर झूला लगेगा उस जमीन के मालिक की अप्रूवल उनको लाकर देनी होगी। उन्होंने कहा अगर दुर्भाग्य से कोई घटना घटित होती है तो 24 घंटे रेस्क्यू टीम यहां तैनात रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *