जालंधर का एक ऐसा स्कूल जहां है,हमशक्ल ही हमशक्ल,इस स्कूल में है कुल 84 जुड़वाँ बच्चे

जालंधर बृजेश शर्मा :
हमशक्ल ही हमशक्ल के विद्यार्थियों के स्कूल को जाना जाने वाला पुलिस डीएवी पीएपी स्कूल में 90 हमशक्ल है। इनमें 42 जुड़वा यानी कि 84 और दो ट्रिपलेट्स (छह विद्यार्थी) शामिल हैं।

वीडियो ददेखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇👇

https://facebook.com/185825150524653


बता दें कि स्कूल में 5700 विद्यार्थी नर्सरी से लेकर 12वीं तक पढ़ते हैं। पहली बार स्कूल के सभी विद्यार्थियों को एकसाथ इकट्ठा किया गया। तब जाकर ही स्कूल के शिक्षकों सहित प्रबंधकों को अपने स्कूल में जुड़वा बच्चों की संख्या के बारे में पता चला। निरंतर इंटरनेट मीडिया पर भी खबर आग की तरफ फैल रही है। जिसके बाद से अभिभावक भी स्कूल में दाखिले को लेकर प्राथमिकता देने के लिए आगे आ रहे हैं।
दूसरी तरफ प्रिंसिपल डा. रश्मि विज ने कहा कि स्कूल में जब दाखिल होते हैं, तब तो पता चलता है कि ट्विंस का दाखिला हुआ है, मगर इतनी संख्या जुड़वा बच्चों की है। इसका पता भी हमे अब लगा है। सभी कक्षाओं के इंचार्ज को जुड़वा बच्चों की लिस्टिंग करने के बाद ही मिले आंकड़ों से स्थिति सामने आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *