जालंधर 23 मार्च (ब्यूरो) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों द्वारा नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमति मंत्र माला जाप कर मुख्य यजमानो से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अध्यात्म का परिचय देते हुए कहा कि ईश्वर का नाम तो सभी लेते हैं, लेकिन उनके नाम लेने से ही ईश्वर को नहीं पाया जा सकता है, बल्कि ईश्वर तक पहुंचने के लिए आध्यात्म का भाव होना बेहद जरूरी है। आध्यात्मिकता सही मायने में व्यक्ति को जीना सिखाती है, एवं सही मार्गदर्शन प्रदान करती है।
इसलिए हर किसी को आध्यात्मिकता के महत्व को समझना चाहिए। नवजीत भारद्वाज ने आगे कहा कि आध्यात्मिकता व्यक्ति को यह एहसास करवाती है कि वे खुद ही अनंत आनंद का स्त्रोत है, साथ ही मनुष्य के मन को शीतल एवं पवित्र बनाने का काम करती है।
आज द्वितीय नवरात्र पर मां ब्रह्मचारिणी जी के निमित्त विशेष रूप से हवन-यज्ञ में आहुतियां डाली गई इस अवसर पर *नवजीत भारद्वाज ने 26 मार्च को मासिक हवन यज्ञ में सम्मिलित होने के लिए सभी मां भक्तों से आवाहन किया।*
इस अवसर पर पर श्वेता भारद्वाज, दिप्ती कौशल,पूनम प्रभाकर, मोनिका कपूर, नीरज कपूर, श्रीकंठ जज, हैरी शंकर शर्मा, विक्र म भसीन, संजीव सोंधी, पंकज उपाध्याय,बलिजंदर सिंह,रविन्द्र बांसल, प्रिंस कुंडल, अनिल चड्डा,रोहित भाटिया, गौरव कोहली, अमरेंद्र कुमार शर्मा,राजेंद्र कत्याल,राकेश प्रभाकर, बलवंत बाला, मुनीश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा,रोहित बहल, एडवोकेट राज कुमार, मोहित बहल, अशोक शर्मा, विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर कपूर, अिश्वनी शर्मा, मोनिका बहल,संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी, अमरेंद्र सिंह,संजीव सांविरया, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, राकी,बावा जोशी, पंकज,करन वर्मा, राजेश महाजन, संजीव शर्मा, गुप्ता,मानव शर्मा, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, पंकज, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह,अभिलक्षय चुघ,लक्की,वावा खन्ना, सुनील जग्गी,प्रिंस,पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया