इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में ‘ह्यूमन वैल्यूज एंड प्रोफैशनल एथिक्स’ पर कार्यशाला

0

जालन्धर 26 सितंबर (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने बीसीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी मेॅड एससीएस और बीएचएमसीटी (बैचलर्स ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी) के सभी विभागों के पहले सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ‘ह्यूमन वैल्यूज एंड प्रोफैशनल एथिक्स’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।इस कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन बिनोद कौर (एसोसिएट प्रोफ़ेसर एंड हेॅड ऑफ़ एप्लाइड साइंसेज, एजीसी, अमृतसर) थीं।

 

उन्होंने विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों तथा नैतिकता के बारे में जानकारी दी,जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से किसी भी व्यक्ति के लिए आवश्यक है। उन्होंने सभी को मानवीय मूल्यों के घटकों व आवश्यकताओं, प्राकृतिक स्वीकृति की अवधारणा, मानवीय आकांक्षाओं व जीवन में इसके निरंतर अभ्यास के बारे में बताया। वक्ता ने युवा दिमागों तक सभी बिंदुओं को पहुँचाने के लिए उदाहरणों के साथ अपने सत्र को समृद्ध किया।

इस कार्यशाला में राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़), डॉ. गगनदीप कौर धंजू (ऑफ़िशिएटिंग इंचार्ज एंड एचओडी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट) और शिक्षण संकाय के सदस्यों ने भी भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here