मनुष्य को कभी भी धर्म से विमुख नहीं होना चाहिए : नवजीत भारद्वाज

जालंधर 20 अप्रैल (ब्यूरो) : मां बगलामुखी जी के सिद्ध स्थान मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान मुकेश गुप्ता से सपरिवार पंचोपचार पूजन, षोढषोपचार पूजन, नवग्रह पूजन उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।

श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ के उपरांत आए हुए सभी भक्तजनों से सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने प्रभु भक्तों को संबोधित किया कि पल भर के लिए भी मनुष्य को धर्म से विमुख नहीं होना चाहिए। विडंबना है कि धर्म के पास व्यक्ति उस मछली के समान होकर जाता है जो आक्सीजन लेने के लिए मात्र कुछ पल के लिए पानी से उछलकर बाहर आती है और फिर उसी में वापस चली जाती है। हम भी राग-द्वेष, व्यसन रूपी पानी में रहते हैं। देव दर्शन, संत समागम के लिए कुछ क्षण को उस पानी से निकलकर बाहर आते हैं और वापस उसी संसार रूपी पानी में चले जाते हैं।

युवा पीढ़ी को  संस्कारों की शिक्षा देते हुए नवजीत भारद्वाज ने कहा कि किसी भी कीमत पर *अपनी सभ्यता, संस्कृति, संस्कारों, तीज-त्योहारों, ग्रंथों से जुड़ा रहना चाहिए, विमुख नहीं होना चाहिए*। हमारी सनातन संस्कृति सबसे बेहतर है। *भक्ति भाव रखकर हमें अपने आपको धर्म-कर्म से जोडक़र रखना चाहिए*।

इस अवसर पर एडवोकेट राज कुमार , पूनम प्रभाकर, सरोज बाला, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, रोहित भाटिया, बावा जोशी, बावा खन्ना, अजीत कुमार, अमनदीप शर्मा,संजीव शर्मा, राजेश महाजन, मनीष कुमार, नितिश त्रेहन,संजय,  सोनू, नवदीप, उदय, अमन, सुक्खा, अमरजीत सिंह, प्रिंस , कन्हैया, रंजीत कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *