जालन्धर 22 जून (ब्यूरो) : वीरवार को पंजाब पुलिस की ओर से पूरे पंजाब भर में एक स्पेशल ऑपरेशन (कासो) चलाया गया। जिसमें पूरे पंजाब भर के कोर्ट कंपलेक्स के अंदर बाहर चेकिंग की गई। जहां पुलिस द्वारा कोर्ट कंपलेक्स के अंदर करीब 40 से 50 लोगों की चेकिंग की गई। जिनकी अभी वेरिफिकेशन चल रही है इसके साथ ही कोर्ट कंपलेक्स के बाहर करीब 150 वाहनों की भी चेकिंग की गई है। यह रोजाना ही चेकिंग की जाएगी।
जानकारी देते हुए एसीपी हेड क्वार्टर मनवीर बाजवा ने बताया कि इस स्पेशल ऑपरेशन के तहत रोजाना ही चेकिंग की जाएगी। इस ऑपरेशन में जो शक्की लोग होते हैं उन पर खास ध्यान दिया जाता है। चाहे मैं पैदल जा रहे हो या किसी वाहन पर। आज भी कोर्ट कंपलेक्स के अंदर करीब 30 से 40 लोगों की चैकिंग की गई है। वहीं दूसरी ओर कोर्ट कंपलेक्स के बाहर एक स्पेशल नाकाबंदी करके वाहनों की भी चेकिंग की गई है।
इस दौरान करीब 50 चालान भी काटे गए हैं। साथ ही बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाने वालों के 4 मोटरसाइकिल इनफॉर्म्ड भी किए गए हैं।
वही स्कूल मेडिकल लेकर जाने वाले स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को संदेश देते हुए एसीपी ने कहा कि जो 16 वर्ष से 18 वर्ष तक स्टूडेंट है। जिनका बिना गेयर वाला लाइसेंस बना होगा वही यह व्हीकल चला सकता है। और 18 वर्ष या उससे ऊपर वाले जिनका लाइसेंस होगा वो यह व्हीकल को चला सकता है। अन्यथा बिना लाइसेंस के पकड़े जाने पर उन स्टूडेंट के पेरेंट्स के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस को देख भागने वालो पर भी कसेगा शिकंजा
कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि आगे पुलिस का नाका लगा होता है जिसको देख लोग वहां से भागने की कोशिश करते हैं या पुलिस मुलाजिम के ऊपर ही अपना व्हीकल ही चढ़ा देते हैं। उन पर नकेल कसने के लिए भी अब पुलिस ने जहां नाकाबंदी होगी।
उसी के साथ साथ अलग-अलग छोटे-छोटे नाके भी लगाए जाएंगे। जिससे वह भाग ना पाए। एसीपी ने यह भी कहा कि पुलिस को देखकर भागने की बजाय वहां पर रुक कर मुलाजिम या मौके पर मौजूद अधिकारी से बात भी कर सकता है।