जालन्धर 20 जुलाई (सुखविंदर बग्गा) : जालन्धर के संतोखपुरा इलाके में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक खाली प्लाट कुछ युवक गए तो वहां अपने ही इलाके के युवक की लाश पड़ी थी। जिसे देख सब हैरान परेशान हो गए। गर्मी के चलते लाश से काफी बदबू भी आ रही थी। मृतक युवक की पहचान काला पुत्र कुलदीप कुमार निवासी संतोखपुरा के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए मृतक काला के पिता कुलदीप ने बताया कि दो दिन पहले यह शाम को घर से निकला था। जिसके बाद कल शाम को बेटे की लाश खाली प्लाट में मिली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक के सिर व अन्य जगहों पर चोट के निशान है। हमे शक है कि किसी ने उसे मार दिया है।
मौके पर पहुंची थाना रामामंडी की पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला खुल पायेगा कि किन परिस्थितियों में युवक की मौत हुई है।