जालन्धर : श्री राम मंदिर में हुई बेअदबी,जूते पहन मंदिर में घुसे,भक्तो में भारी रोष, देखें वीडियो

जालंधर 17 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर के गोराया से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ऐतिहासिक श्री राम मंदिर में रात के समय चोरों द्वारा मंदिर में जूते पहनकर दाखिल हुए। जिसके बाद वह मंदिर में पढ़े दानपत्रों को अपने साथ ले गए। बाद में उन्होंने उन दानपत्रों से पैसे निकाल मंदिर के पीछे रेलवे लाइनों पर फैंक गए। यह सारी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक ने बताया कि मंगलवार की देर रात को करीब 2:30 बजे चोर पीछे के रास्ते लगी सीमेंट की ग्रिल को तोड़कर चोर मंदिर में दाखिल हुए। सभी चोर जूते पहनकर भगवान की मूर्तियों के पास गए। जहां उन्होंने वहां पड़े दानपत्रों को अपने साथ ले गए। जब मंदिर के पुजारी ने सुबह 3 बजे देखा तो मंदिर में इस चोरी की घटना का पता चला। सभी दानपत्रों को खाली करके पीछे रेलवे लाइनों पर छोड़ गए। उन्होंने कहा कि जो चोरों ने मंदिर में जूते ले जाने का काम किया है।

वह बहुत ही निंदनीय है। इससे सभी हिंदू समाज की भावनाओ को ठेस पहुंची है। भक्तो ने कहा कि इन सभी चोरों को पुलिस 22 जनवरी से पहले पकड़ ले। क्योंकि एक तरफ जहां पूरा देश अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उससे पहले ही श्री राम मंदिर में ऐसी घटना होनी बहुत ही निंदनीय है।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर चोरों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *