जालन्धर 16 जून (ब्यूरो) : जालन्धर के भोगपुर में पड़ते वार्ड नं 6 में गुरु नानक नगर के गुरुद्वारा साहिब में संक्रांति के मौके पर चल रहे गुरमति समागम के दौरान हुए झगड़े का मामला सामने आया है।
जहां गुरुद्वारे साहिब के लंगर हाल में हैड ग्रंथि के साथ कुछ व्यक्तियों की झड़प हो गई। देखते ही देखते माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि दोनों पक्षो में जमकर लात घूसों के साथ साथ लाठियां भी चली।
जिसमे दोनों पक्षो के लोग घायल भी हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । जहां अभी उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार यह जो झगड़ा हुआ वह इस गुरुद्वारा साहिब से हैड ग्रंथि को बदलने का है। बताया यह भी जा रहा है कि इस गुरुघर की जो पहले कमेटी थी उसे बदल अब दूसरी अन्य पार्टी वहां पर आ गई है। जिसके कारण यह झगड़ा हुआ है।
हैड ग्रंथि गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पिछले 2 महीनों से अभी तक वेतन नही दिया जा रहा था। जिसके बाद आज गुरुघर के लंगर हाल के बाहर इन्होंने मुझे पीट दिया। साथ ही मेरी पगड़ी भी उतार दी।
वहीं दूसरी और हंसराज ने बताया कि आज जब सारी कमेटी पिछले महीने का हिसाब कर रही थी।
तो उसमें हेड ग्रंथि से हिसाब मंगा गया। लेकिन यह उसका हिसाब नही दे पाए। जिसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। इस झगड़े में हमारे अन्य साथियों के भी चोटे आई है।