CHADHA MOBILE HOUSE में GST विभाग की दबिश

0

जालंधर की मशहूर मोबाइल दुकान पर जी.एस.टी. विभाग के अधिकारियों की टीम ने दुकान में रेड की है। दुकान में पडे स्टॉक और दस्तावेज चैक किए जा रहे हैं।
आज दोपहर के समय जी.एस.टी. विभाग के अधिकारियों की टीम ने अचानक चड्डा मोबाइल हाऊस के फगवाड़ा गेट पर स्थित शोरूम पर छापेमारी की है। फिलहाल अधिकारिक तौर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कुछ नहीं कहा जा रहा।
पता चला है कि जी.एस.टी. विभाग के ईटीओ नवजोत शर्मा व उनकी टीम द्वारा टीम के साथ दबिश की गई।
विभागीय अधिकारियों ने चड्डा मोबाईल हाऊस के शोरूम और निवास पर सर्च किए जाने की पुष्टि की है। अधिकारियों का कहना है कि रेड कम्पलीट होने के पश्चात ही अधिकारिक तौर पर कुछ कह सकेंगे।

यहां बता दे कि चढ़ा मोबाइल हाउस के मालिक विक्की की तीन दुकानों के साथ साथ आदर्श नगर स्थित कोठी में भी विभाग की दबिश हुई है।

Op

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here