ANTI CRIME ANTI CORRUPTION एसोसिएशन पंजाब (रजि) ने मनाया 75वां आजादी दिवस

(राहुल,दीपू) : ANTI CRIME ANTI CORRUPTION एसोसिएशन पंजाब (रजि) ने आज 75वां आजादी दिवस धूमधाम से मनाया गया।

लम्मा पिंड चौक स्थित दफ्तर में पहले सभी ने अपने विचार रखे व सारे देश वासियों को बधाई भी दी ।जिसके बाद पंजाब प्रधान सुरिंदर सिंह कैरो ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद कैरो ने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए है। लेकिन अभी भी हम गुलामी की जिंदगी जी रहे है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने देश मे महंगाई से ही जनता को मार रखा है। जिससे जनता की जेब पर सारा बोझ आ गया है। लेकिन अभी भी सरकार का महंगाई को घटाने की और कोई ध्यान नही है।
सुरिंदर सिंह कैरो ने इस आजादी के मौके पर पौधे भी लगाए। कैरो ने कहा कि हमारे देश मे आये दिन पेड़ो को काट कर ऑक्सीजन को दिन प्रतिदिन खत्म किया जा रहा है। जिसके चलते हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। जिससे ऑक्सीजन बढ़ेगी और हमारे जीवन मे भी खुशहाली के साथ साथ हमारी सेहत भी ठीक होगी।
इस मौके पर यशपाल सफरी,दलजीत अरोड़ा,ललित लवली,हीरा लाल,डॉ परवीन कुमार,लखविंदर सिंह,डॉ परमजीत सिंह,नरिंदर सैनी,राज कुमार,कुलदीप कौर,राजिंदर बॉबी,बलजीत कौर,देस राज,काला,सतीश मिगलानी,जसबीर सिंह व जसविंदर सिंह बिट्टू व हिमांशु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *