जालन्धर 9 जनवरी (ब्यूरो) : ला ब्लॉसम्स स्कूल जालंधर के जूडो के खिलाड़ी नकुल ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अधीन लुधियाना में 6 जनवरी से 11 जनवरी तक चल रही 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स में 19 साल के लड़के ने जूडो में पंजाब राज्य की तरफ से खेल कर गोल्ड हासिल किया।।
ला ब्लॉसम्स स्कूल के डायरेक्टर रूहानी कोहली व वंदना मड़िया ने नकुल की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी और कहा कि नकुल ने अपने स्कूल, जिला और प्रदेश का नाम ऊँचा किया है।
प्रधानाचार्या निधि चोपड़ा नकुल की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दी और कहा कि हमें नकुल पर गर्व है। राष्ट्रीय स्कूल खेलों में गोल्ड जीतने पर अंतरराष्ट्रीय जूडो रेफरी सुरेंद्र कुमार, डी एम स्पोर्ट्स इकबाल सिंह रंधावा, निखिल हंस, शिव कुमार ,मीनाक्षी, पवन कुमार आदि खेल प्रेमियों ने बधाई दी ।