बृजेश, गौरव) : सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने देर रात जालंधर की बीएमसी चौक में बने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के बूथ पर लिखवाए खालीस्थानी स्लोगन।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://facebook.com/186891390418029
इतना ही नहीं नजदीक लगी पंजाब के मुख्यमंत्री की फोटो फ्लेक्स पर भी खालिस्तान स्लोगन के नारे लिखे गए। इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस वहां पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री के बूथ और फ्लेक्स पर लिखे स्लोगन को काली स्प्रे से मिटाने में जुट गई। मीडिया द्वारा जब थाना नई बारादरी के एसएचओ अनिल कुमार से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इस सारे मामले को ट्रेस करेंगे और हमारी यहां पर फोर्स लगी हुई है। पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि जिस चौक में स्लोगन लिखे गए हैं वहां पर दिन-रात पुलिस का नाका लगा होता है तो ऐसे में शरारती तत्व इस घटना को कैसे अंजाम दे गए।
