वार्ड नंबर 17 भाजपा पार्षद शैली खन्ना एवं जालंधर भाजपा के उपाध्यक्ष विवेक खन्ना ने आज नगर निगम कमिश्नर से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और अपने वार्ड की कई समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया की पार्षद हाउस में गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू मार्केट के काम पास किया था वह अभी आज तक शुरू नहीं हुआ जिस कारण लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं । ऐसे में पार्षद लोगों को क्या जवाब दें क्योंकि नगर निगम लोगों से धोखा कर रहा है। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में पड़ते बशीरपुरा शमशान घाट की रैनोवेशन का काम भी निगम के हाउस में पास हो चुका है जिसके लिए ठेकेदार को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है , ठेकेदार द्वारा मुआइना करने के बावजूद भी अभी तक काम शुरू नहीं हो सका।


वार्ड की सफाई समस्या बारे कमिश्नर को बताते हुए पार्षद शैली खन्ना ने कहा कि उनके पास केवल 11 सफाई कर्मचारी हैं जबकि निगम के अधिकारी भी मानते हैं इस वार्ड में कम से कम 60 सफाई कर्मचारियों की जरूरत है, उन्होंने मांग की कि निगम ने मृतक के आधार पर जिन कर्मचारियों को रखना प्रारंभ किया है उनमें से कुछ की अलॉटमेंट वार्ड नंबर 17 में की जाए।
पार्षद ने यह मांग भी की कि गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, बशीरपुरा , कमल विहार इलाके में आए दिन सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या रहती है कई बार जेटिंग मशीन लगाने पर भी इसका समाधान नहीं हो पा रहा मेरी आपसे विनती है कि सुपर सेक्शन मशीन लगवा कर मेनहोल को साफ करवाया जाए ताकि इस समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सके ।
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत वार्ड 17 में स्ट्रीट लाइटों का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका वार्ड के कई इलाके ऐसे हैं जहां अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी और वहां अंधेरा रहता है , इसका लाभ शरारती तत्व लेते हैं और किसी न किसी घटना को अंजाम दे देते हैं आए दिन चैन स्नैचिंग और नवनिर्मित घरों में चोरी की घटनाएं होती रहती हैं जिस कारण वहां के लोग बहुत बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं इस समस्या का समाधान पहल के आधार पर करना चाहिए।।

