जालंधर (गौरव,बृजेश) विदेश जाने वाले युवाओं की विदेश जाने के नाम पर ठगी के शिकार लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस प्रशासन में ठगी के शिकार लोगों की बहुत ज्यादा शिकायतें हैं पहुंच चुकी हैं जो भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना कर रफू चक्कर हो जाते हैं जिस पर प्रशासन किस प्रकार नकेल कस रही है उस पर पेश है एक विशेष रिपोर्ट।
जालंधर ट्रैवल एजेंटों का एक बहुत ही बड़ा हब है बहुत सी ऐसी बड़ी कंपनियां है जो कि सही ढंग से लोगों को विदेश भेजने का काम करती हैं पर कुछ ऐसे फर्जी ट्रैवल एजेंट ही है जो केवल दफ्तर खोल कर लोगों को बेवकूफ बनाकर बाद में अपने रास्ते निकल जाते हैं और लोग पीछे से हाथ मलते रह जाते हैं और बाद में लेते हैं पुलिस का सहारा है जालंधर पुलिस पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने कहा कि विदेश जाने के नाम पर ठगी की शिकायतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस पर पुलिस अपना काम पूरी निष्ठा के साथ कर रही है उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 522 पासपोर्ट जब ट्रैवल एजेंट से जब किए थे और कई ऐसे ट्रैवल एजेंट है जिन पर कार्रवाई हो चुकी है और लगातार टीमें बनाकर इन पर निगाह रखी जा रही है उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है कि जो लोग ट्रैवल एजेंटों को पैसे देते हैं वह पहले उनकी जांच पड़ताल कर लें ताकि वह ठगी का शिकार होने से बच जाए अगर किसी के साथ ठगी होती है तो पुलिस अपना काम करके उन्हें इंसाफ तो दिलाती है पर कभी-कभी जो रकम उन्होंने दी हुई होती है उसे मिलने में देर लग जाती है इसलिए लोगों से अपील है कि वह विदेश जाना चाहते हैं चाहे पर पहले ट्रैवल एजेंट की सही तरह से जांच पड़ताल करें
जसप्रीत सिंह ने कहा कि जिला जालंधर में 14 से अधिक जिनकी जांच होती रहती है और उनकी मंथली रिपोर्ट भी उनके दफ्तर में पहुंच रही है जिनकी रिपोर्ट में नहीं होती उनको शो कॉज नोटिस भेजा जाता है अब तक 1320 ऐसे ट्रैवल एजेंट है जिनकी रिपोर्ट नहीं पहुंची और उन्हें शो कॉज नोटिस भेजे जा चुके हैं और अगर उसका जवाब नहीं देते तो उनका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा उन्होंने लोगों से अपील की सरकारी वेबसाइट पर जाकर देखें कि कौन-कौन से ट्रैवल एजेंट उनके पास है अगर उनका जानकार है तू ही उसके पास जाएं नहीं तो ऐसे ही सेवाएं प्राप्त करें
पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन लोगों की सेवाओं में हमेशा तत्पर रहते हैं पर फिर भी विदेश जाने के नाम पर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं जिस की बढ़ती संख्या को लेकर हमने एक प्रयास किया है कि आप तक सही सच पहुंचे यहां पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन अपना कार्य कर रहा है हम भी लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं अब समय है लोगों को स्वयं सूझबूझ से काम ले कर सही रास्ते का चयन करने का
