ह्यूमैनिटी एनजीओ की तरफ से 75 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से बबरीक चौक में मनाया गया जिसमें विधायक रमन अरोड़ा और राजू मदान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए, विधायक रमन अरोड़ा के द्वारा झंडा फहराने की रस्म अदा की गई।


इस मौके पर प्रेसिडेंट संजीवा थमन ने आए हुए।सभी मेहमानों का स्वागत किया और इस मौके पर पार्क को हरा-भरा रखने के लिए पौधे भी लगाए गए, प्रेसिडेंट संजीवा थमन के द्वारा पार्क का रंग-बिरंगे गुब्बारों से सौंदरीयकर्ण भी करवाया गया।इस अवसर पर विकास ढांडा,नीना अग्रवाल, गीतांजलि अग्रवाल, मन्नत जैन,जुगनू चोपड़ा, ,सिमरनजीत सिंह, गुरचरण सिंह, हरमीत सिंह, अवनीत कौर और अतुल अरोड़ा,मुख्य रूप से समारोह में उपस्थित हुए।


