लुधियाना 7 फरवरी (ब्यूरो) : लुधियाना की कोर्ट परिसर में उस समय भगदड़ मच गई।
जब पेशी पर आए युवको पर कुछ अन्य युवको ने गोलियां चला दी। इस घटना में एक युवक को गोली भी लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे दाखिल करवाया गया है। घायल युवक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गुरशरण सिंह के साथ उक्त युवक किसी मामले को लेकर पेशी पर आया था। इसी दौरान दूसरे पक्ष युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे पूरे परिसर में भगदड़ मच गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी है।