जालन्धर 11 अप्रैल (ब्यूरो) : गुरु नानक पुरा रेलवे फाटक बी 67 ए पर आज सुबह गेटमैन अन्दर से अपनी केबिन को ताला लगाकर वहां से कहीं चला गया। जिस कारण उस रास्ते से आने व जाने वाले लोगो को काफी परेशानी हुई।
बता दे कि आज तकरीबन 9.35 पर सुबह रेल गाड़ी निकल जाने पर रेलवे फाटक काफी देर तक नहीं खुला। तो लोगों ने गेटमैन से केबिन के पास जाकर जानने की कोशिश की और आवाज भी लगाई, परन्तु अन्दर से कोई जवाब नहीं मिला।जबकि केबिन को अन्दर से ताला लगा कर वह खुद वहां पर नही था। लोग वहां पर शोर मचाते रहे क्योंकि उनको अपनी डयूटी पर जाने का समय था ओर वह अपनी डयूटी पर जाने को लेकर परेशान हो रहे थे। काफी देर बाद जब वह आया तो लोगों ने उससे गेट पर ताला लगा कर जाने का कारण पूछा तो बहाने बनाने लगा। कहने लगा कि फ्रेश होने गया था। जब राहगीर ने उसकी वीडियो बनाई तो वह कहने लगा कि आपको जो करना है कर लो। गौर हो कि गुरु नानक पुरा रेल फाटक शहर का महत्वपूर्ण रेलवे फाटक है और अमृतसर-दिल्ली रेल खण्ड का हिस्सा है। पी ए पी बाईपास बंद हो जाने के कारण अक्सर विवादों में रहता है ।