जालन्धर 6 अक्टूबर (ब्यूरो) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों द्वारा नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमति माला जाप कर मुख्य यजमान राकेश प्रभाकर से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने कहा कि परेशानी और दुख माना कि तकलीफ देते हैं लेकिन ये इंसान को चेतावनी भी देते हैं कि इस संसार में कोई भी यहां स्थाई नहीं है।
समय में बदलाव सृष्टि का नियम है लेकिन अगर कुछ अविनाशी और स्थाई है तो वो है परमात्मा का नाम। नवजीत भारद्वाज ने फरमाया कि आज दुख है तो कल सुख भी आएगा। जिसने सुख और दुख को जान लिया वह इस बात को समझ लेता है कि समभाव में जीना क्या है। कर्म का भोग इंसान को भोगना ही पड़ता है। संतों ने यही चेतावनी इंसान को बार-बार दी है कि तेरे जीवन की नैया भवसागर में घिरी हुई है अगर इसको पार करना चाहता है
तो प्रभु के नाम की पतवार बना लो। उन्होने कहा कि दुनिया तो दुख और सुख को समझती ही नहीं है। संतो की शरण में हम जाते है इसी सुख-दुख और जीवन मरण से उपरामता पाने के लिए लेकिन उनके चरणों में जाकर भी हम संसार की वस्तुओं में ही उलङो रहते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े बड़े यौद्धा बड़े बड़े धनवान भी जब स्थाई नहीं रहे तो हमारी क्या बिसात। नाम को सदैव अपने दिल में रखो। उन्होंने इस अवसर पर *बडे योद्धाबली गुज़रे बड़े अवतार होए ने कर्म दी लिखी रेखा नू किसे ने ना मिटाया है* भजन गाकर सगंत को मां बगलामुखी जी के साथ जोड़ा ।
मां बगलामुखी धाम के सेवादार श्री कंठ जज ने बताया कि श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त आलौकिक शनि अमावस्या पर विशेष हवन-यज्ञ 14 अक्टूबर दिन शनिवार को मंदिर परिसर में किया जा रहा है उन्होंने ऐसे विशेष आयोजन पर सभी भक्तों को बड चड कर सम्मिलित होना चाहिए।
इस अवसर पर रविन्द्र बांसल,राजेश महाजन, समीर कपूर, जसविंदर सिंह,अमरजीत सिंह, केविंन शर्मा,गौरी शर्मा, बिल्ला,मनीष कुमार,बावा खन्ना,संजय,बावा जोशी,भानू मल्होत्रा,बावा हलचल, बलदेव राज,विनोद खन्ना, अभिलक्षय चुघ, सुनील ,बाबा,रमेश,अमन, सुक्खा, नवदीप, अजीत कुमार,उदय, राजेश,महेश,दिशांत शर्मा,सोनू छाबड़ा, सुनील जग्गी, अशोक शर्मा, सुनील मंगू, अनिल,हरविंदर सिंह,सौरभ मल्होत्ना,प्रिंस, राकेश, केहर सिंह, बिन्नी ,नव चीमा,प्रदीप शर्मा,ठाकुर बलदेव सिंह,प्रवीण, रमन कुमार, प्रदीप, कमलेश, अमित सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।