जालंधर (सुखविंदर बग्गा) : थाना रामामंडी के अधीन आते महाराजा रणजीत सिंह व गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू में चोरी और लूट की वारदात बढ़ती जा रही है
और इस इलाके में थाना रामामंडी की पुलिस व पीसीआर कि कोई भी गश्त नहीं होती।पुलिस की गश्त ना होने के कारण इलाके में चोरी व लूट की वारदातें बढ़ रही है। एक ऐसा ही मामला महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू में सामने आया कि एक ही घर को चोरों ने दूसरी बार निशाना बनाते हुए घर में लगी टूटिया चुरा ली और मौके से फरार हो गए। जानकारी देते हुए प्रबजोत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू ने बताया कि पहली चोरी उनके घर में 23 जनवरी 2023 को हुई थी और पुलिस उसे भी ट्रेस करने में असफल रही।इसी वजह से चोरों ने हौसले बुलंद कर मंगलवार देर रात फिर उसी घर को निशाना बनाया। लेकिन पुलिस की गश्त ना होने से चोरों व लुटेरों के हौसले बुलंद है। लेकिन पुलिस खानापूर्ति के लिए शिकायतें लेकर जांच में जुट जाती है।