जालन्धर 19 जुलाई (ब्यूरो) : जालन्धर नगर निगम की लाइसेंस विभाग की टीम की और से आज निजातम नगर, बस्ती शेख व गढ़ा इलाके में करवाई करने पहुंची। इस्पेक्टर दर्शन कुमार की देख रेख में आज टीम द्वारा यह एक्शन लिया गया।
इस एक्शन में जब टीम बस्ती शेख में पहुंची तो उनको इसका काफी विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन निगम टीम ने विरोध के बावजूद भी टेंट हॉउस की दुकान को सील किया।
विरोध के दौरान दुकानदारों ने मुलाजिमों पर भ्रष्टाचारी का आरोप भी लगाया। दुकानदार द्वारा कारवाई के दौरान सत्ताधारी नेता से बात करवाने की कोशिश भी की गई । लेकिन निगर टीम द्वारा कारवाई को जारी रखा गया।
जानकारी देते हुए सुपरिडेंट हरप्रीत सिंह ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर यह सब कारवाई की गई है। ऐसी कारवाई आगे भी हमेशा जारी रहेगी।