जालंधर 24 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाब में आए दिन चोरी व स्नैचिंग की वारदाते बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला आज जालंधर के बस्ती दनेशमंदा से सामने आई है।
जहां एक बुजुर्ग महिला से मोटरसाइकिल सवार दो युवक महिला की सोने की बाली छीन कर फरार हो गए।जिसके बाद इलाके के लोगो को जब इस बारे में सूचना मिली तो लोग इक्कठे हो गए।जिसके बाद लुटेरे अपना मोटरसाइकिल छोड़ वहां से भाग निकले।
जानकारी देती हुई बुजुर्ग महिला सुरजीत कौर निवासी बस्ती दनिश्मंदा लसूडी मोहल्ला ने बताया कि वह दवाई लेने के लिए जा रही थी। कि पीछे से 2 युवक आए और मेरे कान की बाली छीन फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे थाना डिवीजन न 5 के ए एसआई ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि स्नैचिंग हुई है। मौके पर आ के महिला k ब्यान दर्ज कर लिए है। आस पास के CCTV कैमरा को खंगाला जा रहा है। जल्द ही इस मामले को ट्रेस कर लिया जाएगा।
