जालन्धर 1 दिसम्बर (ब्यूरो) : थाना डिवीजन नं तीन के अंगरगरत पड़ते शहीद भगत सिंह चौक पर स्थित दुकानों को चोरो ने निशाना बनाया।
👇चैनल को सब्सक्राइब करें👇
जहां से नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए।चोरो ने जालन्धर पाइप फिटिंग,श्री चामुंडा,प्लाइंग इन और कलाराम चंद दुकानो को निशाना बनाया है।
फगवाड़ा गेट व शहीद भगत सिंह चोंक में चोरी का स्टाइल एक ही
पिछले दिनों फगवाड़ा गेट में भी चोरों द्वारा फ्री तीन से चार दुकानों को निशाना बनाया गया था वहां पर चोर छत के रास्ते दुकानों में दाखिल हुए थे।
और यहां पर भी वही स्टाइल अपनाते हुए एक बार फिर चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया। पुलिस ने तबसे फगवाड़ा गेट दुकानों की चोरी का मामला दर्ज किया था लेकिन अभी तक चोरों का कोई अता पता नहीं जिसके चलते शायद एक ही गिरोह पूरा सक्रिय है जो उसी ढंग से वारदात को अंजाम दे रहा है।
सारी घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना को अंजाम देने आए चोरों ने मूड का हुआ था और दुकानदारों ने जैसा बताया कि वह जब दाखिल हुए।
तब उन्होंने काउंटर या उसके आसपास ही सामान चुराया है और गल्लों में से पैसे भी चुरा कर ले गए।
मौके पर पहुंचे थाना तीन के एसआई ने बताया कि दुकानदारों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है चोरों की पहचान की जा रही है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।