गुरुनानक पूरा में टावर लगाने का विरोध,इलाकानिवासो ने थाना रामामंडी में की शिकायत,पढ़े

जालंधर 17 नवंबर (ब्यूरो) : गुरु नानक पूरा में रात के अंधेरे में चोरीछिपे टावर लगवाया जा रहा था। जिसका विरोध इलाका निवासियों ने किया। जिसके बाद इलाक़ा निवासियों ने थाना रामामंडी की पुलिस को टॉवर लगने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पीसीआर टीम पहुंची और टॉवर लगाने के काम को रूकवाया गया।

जानकारी देते हुए गुरु नानक पूरा वेल्फेयर सोसाइटी के ललित मेहता व अन्य सदस्यों ने बताया कि मंगलवार रात को आप नेता व एडवोकेट शुभम सचदेवा और उसका भाई अपने निजी धार्मिक स्थल पर मोबाइल कंपनी का टावर लगवा रहे थे। जब इलाक़े की महिलाओं ने विरोध किया तो आप नेता गाली-गलौज करने लगा। इस पर सभी इलाकानिवासी इकट्ठे हो गए। टावर और गाली-गलौज का विरोध करने पर आप नेता और उसके भाई ने कुछ अज्ञात युवकों को मौक़े पर बुला लिया। उन्होंने मौक़े पर आते ही मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान पुलिस को भी मौक़े पर बुलाया गया। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि आप नेता और उसके साथियों ने पुलिस के सामने धमकियाँ दी कि हमारी सरकार है। टावर तो यही लगेगा। इलाक़ा निवासियों के विरोध के बाद पुलिस ने टावर के सामान को ज़ब्त कर लिया।

इलाका निवासियों ने कहा कि हमने आम आदमीं पार्टी को अपनी समस्या हल करने के लिए वोट दिए थे, लेकिन इनके नेता हम पर ही जोर अपना रहे है । यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर आप नेता, उसके भाई और अज्ञात युवके के खिलाफ मामला दर्ज न किया गया तो आने वाले चुनाव में आम आदमीं पार्टी का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौक़े पर सोहन लाल, कुलदीप भल्ला, जसवीर वालिया, ललित मेहता, रमेश कुमार, गुरमीत सिंह, विपन आनंद, जतिंदर भट्टी और संदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में इलाक़े की महिलाएँ मौजूद थी।

इस मामले को लेकर अगर दूसरा पक्ष या अन्य कोई भी हमे इस बारे में जानकारी देना चाहता है तो वो हमे संपर्क कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *