गर्व की बात : एपीजे स्कूल के अभिषेक ने यूएसए में नासा द्वारा आयोजित वर्कशाप में हिस्सा लिया,देखें वीडियो

जालंधर 11 जुलाई (ब्यूरो) : एपीजे स्कूल के छात्र अभिषेक ने नासा की तरफ से यूएसए में आयोजित इंटरनेशनल वर्कशाप अटेंड करते हुए शहर का नाम रोशन किया। इस वर्कशाप में एपल, टेस्ला, माईक्रोसॉफ्ट जैसे इंस्टीच्यूट शामिल थे। कपूर कॉलोनी के रहने वाले अभिषक गौतम ने महज 17 साल की उम्र में ही अपनी काबलियत के चलते शहर और पंजाब का नाम रोशन किया है।

इस उम्र में जब स्टूडेंट्स अपने भविष्य को लेकर चिंतित नहीं है उसमें अभिषेक ने साबित किया है कि लगन और मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। इससे पहले भी अभिषेक ने अलग-अलग कंपनियों में वर्कशाप अटैंड की हुई है। जिसमें गृह मंत्रालय, डिफेंस मनिस्ट्री, डिस्कवरी, गुगल, टेक्सटाइल मनिस्ट्री, डब्लयूएचओ, हॉवर्ड मेडिकल स्कूल, ब्रिटिशकाउंसिल, माईक्रोसॉफ्ट इत्यादि संस्थानों में अचीवमेंट हासिल कर सर्टिफिकेट प्राप्त किए है। बेटी की इस उपलब्धि पर पारिवारिक सदस्य नील गौतम, रजनी गौतम, पवन गौतम, कांता गौतम, राहुल गौतम, रयान गौतम, रोमानी गौतम, समायरा गौतम, राजिंदर शर्मा द्वारा अभिषेक को बधाई देते हुए उसे भविष्य में भी अपनी मेहनत और लगन से शहर और पंजाब का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *