गढ़ा निवासियों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ धरने मे शामिल हुए भाजपा महामंत्री अशोक सरीन व गोल्डी

जालंधर 22 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिक खोलने को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा चल रही हाईप्रोफाइल ब्रैंडिंग प्रचार प्रसार करने को लेकर जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट)व अमरजीत गोल्डी ने तीखे शब्दों मे हमला बोलकर सरकार की कारगुजारी एवं दावो पर जालंधर मे सवाल खड़े कर दिये है।क्यूकी पिछले कई दिनो से कैंट विधानसभा के अंर्तगत आते गढ़ा निवासी सरकार द्वारा पुरानी चल रही रोज़ाना करीब 200 मरीजो वाले फ़ैमिली हेल्थ सेंटर को बंद कर उसी जगह पर नयी मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारी कर रही है।जिसको लेकर इलाके की महिलाओं,बजुर्गों व बच्चे पक्का धरना लगाकर बैठे हुए है।

जहा आज भाजपा महामंत्रियों ने शामिल होकर लोगो की समस्या को सुनकर कहा की राजनीति से ऊपर उठ भाजपा जनता के अधिकारो की लड़ाई सबके साथ मिल कर लड़ेगी।इस अवसर पर महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा बदलवाव का नारा लगाकर लोगो को सुरक्षा सुविधा देने के नाम पर वोट लेने वाली आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगो के साथ धोखा किया है।दूसरा अब सरकार बनाने से पहले जनता से किए वादे पूरे नही होते देख राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी पिछले लंबे समय से अच्छी तरह से इलाज के लिए चल रही डिस्पैंसरीयो फ़ैमिली हेल्थ सेंटर जिसमे महिला व पुरुष डॉक्टर तैनात है ।जिसमे पहले से बनी लेबोरेटरी मे डॉक्टर तैनात करने की बजाये उसको बंद कर राजनैतिक लाभ लेने के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोलने के दिखावे कर रही है।जिसको लेकर जनता मे रोष व ग़ुस्सा है जिसका जवाब लोग जालंधर लोकसभा उपचुनाव व नगर निगम चुनावो मे आम आदमी पार्टी के खिलाफ वोट करके सरकार की उल्टी गिनती शुरू करेंगे।इस अवसर पर महामंत्री अमरजीत गोल्डी ने कहा राजनीति से ऊपर उठ भाजपा जनता के अधिकारो की लड़ाई सबके साथ मिल कर लड़ेगी ।इस विषय को तुरंत भाजपा हाईकमान के ध्यान मे लाया जायेगा ताकि किसी से लोगो से धक्केशाही ना हो सके।इस मौके पर पार्षद प्रभ दयाल,पूर्व पार्षद कृपाल पाली,पूर्व पार्षद सत्या भगत,नेता सन्नी भगत,शाम दयाल,अरुण निक्का,बहन कमल काला,गुरदयाल रत्तन,तारा चंद,कामरेड बलवंत राय,कामरेड बालविंदर सिंह छेहाटा,कामरेड बलदेव सिंह नूरपूरी,राम किशन,सन्नी दयाल,इंदरजीत भगत,राजेश भगत,किरण रानी,किरण भगत,रचना देवी,प्रवेश रानी,गंगा राम आदि भारी संख्या मे लोग हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *