कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह के माता-पिता के साथ

कॉमनवेल्थ गेम 2022 बहुत जल्द शुरू होने जा रहे हैं। जिसको लेकर भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है। हॉकी के मैचों पर इस बार सबकी खास निगाहें होने वाली है क्योंकि कुछ समय पहले हुए ओलंपिक के मैचो में हॉकी टीम ने कमाल करके दिखाया है। उसी टीम में खेल रहे हॉकी के जांबाज खिलाड़ी मनदीप सिंह इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी तैयार है।

इसको लेकर जब मनदीप के घरवालों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ के लिए हम सब बहुत ज्यादा ऐसा एक्साइटिड है क्योंकि हम सब जानते हैं, कि कॉमनवेल्थ में मनदीप और पूरी टीम ने कमाल करके दिखाया है और वह ब्राउन मेडल जीत कर लाए थे लेकिन इस बार पूरी उम्मीद करेंगे कि वह लोग भारत के लिए गोल्ड मेडल ही लेकर आएंगे। आगे मनदीप के पिता रविंद्र ने कहा कि मनदीप को बचपन से ही हॉकी का बहुत ज्यादा शौक था और हमारा 90% परिवार हॉकी को ही समर्पित है। गर्मियों के दिनों में वह अकेला ही घर से चला जाता था और ग्राउंड में अकेला ही बोल के साथ प्रैक्टिस करता रहता था। मनदीप की पढ़ाई को लेकर कहा कि उसने हमें एक बात साफ तौर पर कह दी थी कि मैं हॉकी को देख लूंगा और आप मेरी पढ़ाई को देख लेना और उसने हॉकी में कमाल करके हमारा और पूरे देश का नाम रोशन करके अपनी बात को सही साबित कर दिया है। इसको लेकर मनदीप की माता दविंदर जीत कौर ने कहा कि मैं तो भगवान से प्रार्थना करती हूं कि मेरा बेटा और पूरी टीम इस कॉमनवेल्थ गेम में अच्छा प्रदर्शन करें और भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *