इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया ‘वर्ल्ड रेड क्रॉस डे’

0

जालंधर 8 अप्रैल (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में ‘वर्ल्ड रेड क्रॉस डे’ मनाया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों के मन में समाज-सेवा का जज़्बा पैदा करना है।

इस अवसर पर बच्चों से फर्स्ट एड किट तैयार करवाई गई, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा का सारा सामान जैसे कैंची, पतली पटियाँ, चिपकने वाली टेप, थर्मामीटर, तिकोनी बैंडेज आदि रखा गया। कक्षाओं में विज्ञान की अध्यापिकाओं ने बच्चों को बताया कि हेनरी डुनेंट की जयंती पर ‘वर्ल्ड रेड क्रॉस डे’ मनाया जाता है।

जिस तरह रेड क्रॉस संस्था के स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भावना से विभिन्न आपदाओं में निरंतर अपनी सेवाएँ देते रहते हैं, उसी प्रकार हमें भी मानव-कल्याण और परोपकार हेतु अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here