इंसान भविष्य की चिंता में वर्तमान भूल जाता है : नवजीत भारद्वाज

जालंधर 9 मार्च (ब्यूरो) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों द्वारा नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित मंत्र माला जाप कर मुख्य यजमान मन्नत भारद्वाज से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।

इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर ने हमें सब चीजें जो मुफ्त में दी हैं, जो बहुत कीमती हैं उन सब चीजों को छोड़कर इंसान यह सोचता है कि मैं कर रहा हूं, वह मुझे सभी सुख देगा। सारा सुख-चैन खोकर सोचता है कि अभी पैसा तो आ जाए। भक्ति बुढ़ापे में कर लेंगे। हम अपनी नीदं चैन और सेहत खोकर पैसा कमा लेते हैं, लेकिन अंत में अच्छी सेहत व नींद पाने के लिए धन खर्चं करना पड़ता है।

भले ही आपने तरक्की कर ली हो, बहुत सारा धन कमा लिया हो, बड़ा मकान बना लिया हो, दुकान भी सजा ली हो, लेकिन सेहत पर ध्यान नहीं दिया तो एक समय डॉक्टर की दवाई भी आपके काम नहीं आएगी। आप भविष्य की चिंता में अपना वर्तमान नहीं खोएं। संयमित जीवन जीने का प्रयास करें। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि धर्म और कर्तव्यों को छोड़कर केवल एक कर्तव्य पर ध्यान दो, तुम चलो और प्रभु की शरण ग्रहण करो।

प्रभु के हो जाओ, वे सभी दुखों और चिंताओं व पीड़ाओं को दूर करेंगे। परमात्मा वचन देता है कि तुम शोक मत करना, चिंता मत करना। ईश्वर कहते हैं कि अपना हाथ मुझे पकड़ाओं, आप प्रभुमय हो जाओ। उनकी शरण से ही सभी दुखों और पाप कर्मों से तुम्हें मुक्ति मिलेगी। आज हवन यज्ञ के उपरांत मां बगलामुखी जी के साथ सभी मां भक्तों ने फूलों की होली खेली एवं मां बगलामुखी जी के चरणों में सभी भक्तों की भलाई के लिए अरदास की। मां बगलामुखी धाम के सेवादार संजीव सांवरिया ने मां बगलामुखी जी एवं भगवान मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया लाल जी के भजन करते हुए आइ हुई सारी संगीत को भाव विभोर कर झूमने पर मजबूर कर दिया मंदिर परिसर में सारा नजारा वृंदावन जैसे लग रहा था।

इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, पूनम प्रभाकर, मोनिका कपूर, नीरज कपूर, श्रीकंठ जज, हैरी शंकर शर्मा, विक्रम भसीन, संजीव सोंधी, बलजिंदर सिंह,रविन्द्र बांसल, प्रिंस कुंडल, अनिल चड्डा,रोहित भाटिया, गौरव कोहली, अमरेंद्र कुमार शर्मा,राजेंद्र कत्याल,राकेश प्रभाकर, बलवंत बाला, मुनीश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा,रोहित बहल, एडवोकेट राज कुमार, मोहित बहल, अशोक शर्मा, विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर कपूर, अश्विनी शर्मा, मोनिका बहल,संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी, अमरेंद्र सिंह,संजीव सांविरया, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, राकी,बावा जोशी, पंकज,करन वर्मा, राजेश महाजन, संजीव शर्मा, गुप्ता,मानव शर्मा, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, पंकज, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह,अभिलक्षय चुघ,लक्की,वावा खन्ना, सुनील जग्गी,प्रिंस,पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *