जालन्धर 20 जून (ब्यूरो) : अल्फा़ महेन्द्रू फाउन्डेशन द्वारा पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन के सहयोग से 11 जून को आंखों की जांच को लेकर आयोजित किये गए कैंप के दौरान डॉ अरुण वर्मा व डॉ गुरप्रीत कौर द्वारा 22 मरीजों के नाम घोषित किये थे। जोकि सफेद मोतियाबिंद की बिमारी से ग्रस्त थे। उन्हें आॉपरेशन करवाने की जरूरत भी थी।
आज डॉ गुरप्रीत कौर नेत्र रोग विशेषज्ञ व डॉ अरुण वर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ व उनकी टीम ने 14 मरीजों के आंखों व अति आवश्यक अन्यय जांच के बाद सफलतापूर्वक सिविल अस्पताल में उनकी आंखों में लैंस डाले व ऑपरेशन किये ।
अल्फा़ महेन्द्रू फाउन्डेशन के अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू ने बताया कि शेष बचे मरीजों में से जो भी अपनी आंखों का ऑपरेशन करवाने के लिए इच्छुक होंगे उनके आपरेशन 22 जून को करवाये जायेंगे।
अल्फा़ महेन्द्रू फाउन्डेशन द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए मरीजों के लिए जलपान का प्रबंध किया।
फाउन्डेशन के अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू,महासचिव जसविन्द्र सिंह धीरज व प्रतीक महेन्द्रू, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, मुख्य सलाहकार ( हैल्थ) डॉ मुकेश वालिया व प्रदीप छाबड़ा जय पाल शर्मा, गुरजीत सिंह ने डॉ अरुण वर्मा व डॉ गुरप्रीत कौर का धन्यवाद करते हुए सभी मरीजों के शीघ्र लाभ की कामना की है।