अल्फ़ा महेंद्रू फाउंडेशन व ए पी जे ने करवाया कूड़ा प्रबंधन पर सेमिनार

जालन्धर 10 अप्रैल : गाँव तलहण ( रमेश महेन्द्रू) : अल्फा़ महेन्द्रू फाउंडेशन (एन जी ओ) व ए पी जे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी कैम्पस द्वारा नगर निगम जालन्धर के सहयोग से जालन्धर के गाँव तलहण में गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी महाराज में कूड़ा प्रबंधन एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सेमीनार का आयोजन किया गया |

सेमीनार का मुख्य विषय था शहर को स्वच्छ बनाने हेतु जनता को जागरूक करना व उनसे सहयोग की अपेक्षा करना |

सेमीनार में नगर निगम जालन्धर से स्वास्थ्य अधिकारी डा० सुमित अबरोल ने ब्तौर मुख्य अतिथि व मैडम मोनिका सेखड़ी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की |

सेमीनार में गाँव वासी व ए पी जे छात्राओं व छात्राऐं उपस्थित थे | सेमीनार को संबोधित करते हुए डा० सुमित अबरोल व मोनिका सेखड़ी ने कूड़ा की समस्या से निजात पाने के लिए सहयोग देने की अपील की | डा० अबरोल ने कहा कि यदि स्वच्छ वातावरण होगा तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं | रमेश महेन्द्रू अध्यक्ष अल्फा़ महेन्द्रू फाउंडेशन ने कहा कि स्वच्छ वातावरण हम तभी रख सकते हैं जब हम सभी अपनी जुम्मेदारी समझ पायेगे | श्री महेन्द्रू ने वन टाइम प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने पर जोर दिया और कहा कि जब भी हम अपने घर से सामान लेने जाये तो कपड़े से बना थैला अपने साथ रखे | मंच संचालन मैडम आरुषी सिडाना ने किया | उनका कहना था कि हम अपने का पालन यदि सही ढंग से करने लगे तो हमें कई मुश्किलें से मुक्त हो सकते हैं | बैठक में विशेष रूप से सन्नी गुलाटी, मैडम हरदीप कौर व अन्य उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *